राज्य

कांग्रेस नेता तारिक अनवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पटना के सुबीर सिन्हा ने दर्ज कराया मुकदमा

कांग्रेस के महासचिव तारिक अनवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। उनपर यह मुकदमा जानेमाने गीतकार और शायर जावेद अख्तर के उस बयान के समर्थन करने के खिलाफ किया गया है, जिसमें जावेद ने आरएसएस की तुलना तालिबान से की थी।

पटना के शिवपुरी मुहल्ले में रहने वाले अखौरी सुबीर कुमार सिन्हा ने मंगलवार 7 सितंबर को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, पटना के कोर्ट में तारिक अनवर के खिलाफ एक परिवाद पत्र दायर किया है। इस परिवाद-पत्र की संख्या है – 3934 (C) 2021 (अखौरी सुबीर कुमार सिन्हा वनाम तारिक अनवर एवं अन्य)।

इस मुकदमे में परिवादी ने कहा है कि 5 सितंबर को अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव तारिक अनवर ने जावेद अख्तर के बयान का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, “देश के जाने माने लेखक एवं कवि जावेद अख्तर जी की बात तर्क संगत है। तालिबान और भाजपा-RSS के विचारधारा में कोई अंतर नहीं है-तालिबान इस्लामिक स्टेट चाहता है और भाजपा-RSS हिन्दु राष्ट्र”। परिवादी के मुताबिक, तारिक अनवर का यह सोशल मीडिया में व्यक्तव्य बिलकुल गैर जिम्मेदाराना है एवं इसके द्वारा भाजपा–आरएसएस के साथ ही हिन्दू मानसिकता को ठेस पहुचाने एवं देश के सौहार्द को बिगाड़ने का कार्य किया गया है।