विविधसम्पादकीय

कार्ल ज़ाइस कंपनी ने बैंगलूरू में स्कूल में किया बेंच और डेस्क का वितरण

बैंगलूरू, औपटिक्स ,औपटियोइलौक्टरेनिक्स के क्षेत्र में काम कर रही जर्मन मल्टीनेशनल कंपनी कार्ल ज़ाइस ने वेस्ट मेटेरियल को रिसाइक्ल कर बनाये गये बेंच और डेस्क का स्कूल में वितरण किया।

कार्ल जाइस कंपनी अपने सामाजिक कर्तव्यों और पर्यावरण के प्रति अपनी जिममेदारी के प्रति संवेदनशील है।यह माइक्रोस्कोपिक सॉल्यूशन, इनोवेटिव सॉल्यूशन, आईग्लास लेंस,कैमरा लेंस, बायनाकुलर,मेडिकल टेक्नोलॉजीज एश्योरेंस, एवं इंडस्ट्रियल मेटेरियल के प्रोडक्ट्स विनिर्मित करती है।कार्ल ज़ाइस इंडिया के द्वारा सी.एस.आर प्रोग्राम के तहत एम.डी मिस्टर विल्सन थॉमस, डिरेक्टर एंड हेड ओफ़ फ़ाइनैन्स मिस्टर श्रेयस कुमार,हेबागोडी गवरनमेनट हाईस्कूल, अनेकल तालुक, साउथ बैंगलोर में पच्चीस स्कूल बेंचों एवं पंद्रह डेस्कों का वितरण किया गया। स्कूल प्राचार्य ने इस नेक कार्य की प्रशंसा की और स्कूल को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर दिलाने का अनुरोध किया।

कार्ल ज़ाइस इंडिया अपने प्रयास को बैंगलोर के अन्य जरूरतमंद विद्यालयों तक ले जाने के लिए भी इच्छुक और प्रतिबंध है।वह जरूरतमंद विद्यालयों के मदद के लिए तत्पर रहेगी। कंपनी अपने वेस्ट मेटेरियल (पैकेजिंग वुड)को रिसाइक्ल कर उपयोगी सामान बनाकर एक तरफ सामाजिक उत्थान में अपनी सहभागिता दे रही है,वहीं दूसरी और इनवायरमेंट सस्टेनेबिलटी के लिए भी प्रतिबद्ध है।ज़ाइस सस्टेनेबल टीम मेम्बर मनोज शर्मा, अमरबीर सिंह बवेज़ा ,प्रवीण झा, रवि राजहंस, सत्याधार मिश्रा उपस्थित रहकर प्रोग्राम को सार्थक बनाया, और इसकी सजगता पर प्रकाश डाला।