राज्यविविधस्वास्थ और लाइफ स्टाइल

बुद्धा कैंसर सेंटर के द्वारा कैंसर जागरूकता अभियान चलाया गया

पटना : शुक्रवार को विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य पर बुद्धा कैंसर सेंटर के निदेशक डाक्टर अरविन्द कुमार, डीएम (मेडिकल ऑन्कोलॉजी), एम्स दिल्ली के नेतृत्व में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य कैंसर रोगी और उनके परिजनों तथा डॉक्टर के बिच गैप को काम करना है। ताकि कैंसर के मरीजों की तकलीफ को बिना नजर अंदाज के उनको दूर करने का प्रयास किया जा सके।

इस रैली में बताया गया की तबाकू, बीड़ी, गुटखा, सिगरेट आदि जैसी नशीले पदार्थो का सेवन ना करें ज्ञात है की विश्व में एक तिहाई कैंसर के मरीज तम्बाकू सेवन से होता है। इसलिए तम्बाकू का सेवन पूर्णतः बंद हो। इस रैली में बुद्धा कैंसर सेंटर के रविंद्र कुमार (मैनेजर) सहित सभी कर्मचारी और आस पास के आम नागरिको ने बढ़ चढ़कर सहयोग दिए। यह रैली बुद्धा कैंसर सेंटर से चल कर आईएस कॉलोनी, गोला रोड, रूपसपुर थाना होते हुए यथागत अपने संस्थान पर आकर गुटखा, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट जैसी नशीले पदार्थो को जलाकर आस पास के रहने वालो लोगो को जागरूक किया गया।