ख़बरपटनाबिहारराज्य

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों के लिए शिविर का आयोजन

पटना। डीएम डा चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों के लंबित जीवन प्रमाणीकरण हेतु भौतिक सत्यापन के लिए प्रखण्ड स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

यह शिविर 1 जून से  30 जून तक आयोजित होगा। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों के जीवन प्रमाणीकरण का कार्य माह दिसम्बर 2019 से सभी प्रखंड कार्यालय एवं कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से कराया जा रहा है। पुन: 15 दिसम्बर 2021 से 28 फ रवरी 2022 तक प्रखण्ड.स्तरीय विशेष शिविरों का आयोजन कर जीवन प्रमाणीकरण कराया गया था। डीएम डॉण् सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में पटना जिले में लगभग 1 लाख 21 हजार पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण लंबित है। वैसे सभी पेंशनधारियों जिनका जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराए जाने के कारण पेंशन लंबित है उनका विशेष अभियान चलाकर भौतिक सत्यापन जीवन प्रमाणीकरण किया जाना है।

ई लाभार्थी पोर्टल पर लंबित जीवन प्रमाणीकरण हेतु पेंशनधारियों की प्रखण्डवार सूची उपलब्ध है। इनके भौतिक सत्यापन हेतु प्रखंड स्तर पर प्रत्येक पंचायत हेतु भौतिक सत्यापन पंजी संधारित कर विहित पपत्र में सूचना सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांगए पटना को उपलब्ध कराया जाना है। डीएम डा सिंह ने जीवन प्रमाणीकरण हेतु भौतिक सत्यापन कार्य अंतिम रूप से 1 जून से 30 जून तक शत प्रतिशत करा लेने का निदेश दिया है। उक्त अवधि तक संबंधित प्रखंड व कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से पेंशनधारी का जीवन प्रमाणीकरण कार्य नहीं कराने के स्थिति में पेंशन बंद हो जाएगा। डीएम डॉ सिंह ने शिविर का वृहत स्तर पर प्रचार प्रसार करने का निदेश दिया है।