बिहारमधुबनीराज्य

CAIT ने किया सम्मान समारोह का आयोजन, बिहार पत्रिका के संवाददाता संतोष शर्मा भी हुए सम्मानित

मधुबनी: जब भी समाज को पत्रकारों की आवश्यकता होती है. अपनी लेखनी के दम पर पत्रकार वॉरियर्स के रूप में उनके साथ खड़े होते हैं. जब प्रशासन को जरूरत होती है तो वहां भी उनकी भूमिका किसी वॉरियर्स से कम नहीं है. मधुबनी जिले के जयनगर में कैट के व्यापारियों के साथ संवाद कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर जयनगर के मशहूर समाजसेवी सरदार स्व० कृपाल सिंह के तैल चित्र का अनावरण किया गया, एवं व्यापारियों के साथ संवाद सह सम्मान कार्यक्रम किया गया.

इस मौके पर बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय एवं कैट के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा, जयनगर कैट के अध्यक्ष प्रीतम बैरोलिया ने मिथिला परंपरा अनुसार पाग, माला ओर दोपट्टा से सम्मानित किया, साथ ही पत्रकार को भी प्रतीक चिन्ह के नाम पर मोमेंटो देकर सम्मानित किया।