बाईपास पुलिस ने चोरी की ई-रिक्शा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया
पटना: पटना सिटी में चोरी के हवा हवाई के साथ एक गिरफ्तार. इनदिनों बाइक चोरी की घटना लगातार हो रही है वहीं दूसरी तरफ हवा हवाई भी चोरी होने का मामला भी सामने आया है ताजा मामला पटना सिटी के बायपास थाना क्षेत्र का है जहाँ करमली चक से इलाके से पिछले दिनों गायब हुए हवा हवाई ऑटो को पटना के सुल्तान गंज थाना क्षेत्र से बाईपास पुलिस ने एक व्यक्ति के साथ बरामद किया है. फिलहाल कड़ी पूछताछ के बाद हवा हवाई ऑटो चोर को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।