रेलवे सुरक्षा बल द्वारा किये गये अच्छे कार्य
पटना। रेलवे सुरक्षा बल पूर्व मध्य रेल द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।
इसी कड़ी में 31 जुलाई को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत खगडिय़ा रेलवे स्टेशन पर गश्त के दौरान प्लेटफ ॉर्म से 2 छोटे बच्चे भटके हुए हालात में मिला जिससे पूछताछ के उपरांत आगे की कार्यवाही के लिए रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन खगडिय़ा को सौंप दिया गया। रेलवे सुरक्षा बल गढ़वा रोड द्वारा ऑपरेशन उपलब्ध के तहत रेलवे टिकट की अवैध बिक्री के आरोप में एक आइआरसीटीसी एजेंट गिरफ्तार किया गया ।
30 जुलाई को रेलवे सुरक्षा बल रक्सौल द्वारा ऑपरेशन आहट के तहत एंटी हयूमन ट्रैफि किंग टीम बेतिया एवं प्रयास जुवेनाइल सेंटर रक्सौल के साथ मिलकर एक मानव तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उससे 2 नाबालिग बच्ची को बचाया गया तथा आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु जीआरपी रक्सौल को सौंप दिया गया।
30 जुलाई को ही रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन सेवा के तहत सासाराम स्टेशन पर गाड़ी संख्या 14224 वाराणसी राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस चलती ट्रेन में उतरने के प्रयास में एक यात्री घयाल हो गया था जिसे रेलवे सुरक्षा बल सासाराम द्वारा तुरंत प्राथमिक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराया गया । इसके बाद बेहतर इलाज हेतु ट्रॉमा सेंटर सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया गया।