राज्यविविध

बस स्टैंड के कार्यकारिणी समिति की बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश

पटना।  जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल के कार्यकारिणी समिति की बैठक की गई। बैठक में कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। पाटलिपुत्र बस टर्मिनल परिसर में सीसीटीवी की व्यवस्था किए जाने के संबंध में तथा पाटलिपुत्र बस टर्मिनल पटना के संचालन हेतु आवश्यकता आधारित नए पदों के सृजन के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यातायात की सुदृढ़ व्यवस्था के लिए ट्रैफिक सिगनल की व्यवस्था करें। पटना डेयरी प्रोजेक्ट को सुधा मिल्क पार्लर निर्माण के लिए भूखंड उपलब्ध कराएं।
गेल इंडिया को सीएनजी रिफि लिंग हेतु भूखंड उपलब्ध कराए जाने के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिया। इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड को फ्युएल स्टेशन अधिष्ठापन हेतु भूखंड उपलब्ध कराए जाने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिया। पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के नवनिर्मित व्यावसायिक प्रतिष्ठान हेतु भवन में दुकान आवंटन की प्रक्रिया का निर्धारण के संबंध में भी अधिकारियों  को निर्देश दिया। बैरिया, पहाड़ी पर एनएचएआई द्वारा कराए जा रहे कार्यों के संबंध में  तथा पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से बैरिया पहाड़ी तक आरसीडी द्वारा कराए जा रहे कार्य के संबंध में कार्य में प्रगति लाने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
श्वेता / पटना