लैक्मे अकेडमी के साथ ब्यूटी इंडस्ट्री में बनाएं अपना करियर
पटना : मेकअप, हेयर और ब्यूटी थेरेपी के लिए देश भर में प्रसिद्ध लैक्मे एकेडमी ने बुधवार को पटना के बोरिंग रोड में अपनी नई शाखा का शुभारंभ किया।
इस एकेडमी का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलएनएमआई पटना के रजिस्ट्रार उपेंद्र कुमार, विशिष्ट अतिथि मुकेश कुमार सिंह व लैक्मे अकेडमी की एमडी संगीता कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। एकेडमी का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि उपेंद्र कुमार ने लैक्मे अकेडमी की संचालिका सहित अन्य कर्मियों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि लैक्मे अकेडमी ने बहुत कम समय में ही पटनावासियों के बीच अपनी अलग छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि इस अकेडमी के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोग शिक्षित होकर आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
वहीं मीडिया को सम्बोधित करते हुए लैक्मे अकेडमी की एमडी संगीता कुमारी ने बताया कि पटना में फ़्रेज़र रोड के बाद यह हमारा दूसरा ब्रांच है। इस अकेडमी में हेयर, स्किन, मेकअप, नेलआर्ट, पेडीक्योर, मैनीक्योर, साड़ी ड्रॉपिंग, कॉस्मेटिक, ब्यूटी थेरेपी सहित अन्य कोर्स कराए जाते हैं। संगीता ने कहा कि हम फुल टाइम के साथ शॉर्ट टर्म कोर्स भी करवाते हैं। यहाँ से कोर्स करके लड़कियां ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना करियर बना सकती हैं। हमारा उद्देश्य मेकअप के क्षेत्र में रूचि रखने वाले लोगों को आत्मनिर्भर बना कर उनके मंजिल तक पहुंचाना है। मौके पर लैक्मे एकेडमी बोरिंग रोड शाखा की सेंटर हेड दीपा, काउंसलर अंजली, फैकल्टी मेंबर सरिता, दीप्ति, काजल, सौम्या, कॉस्मेटोलॉजिस्ट राजनंदनी सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।