गांधी मैदान की ऑनलाईन बुकिंग के लिए वेबसाईट का करें निर्माण-आयुक्त
पटना। आयुक्त पटना प्रमंडल सह अध्यक्ष शासी निकाय श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति पटना कुमार रवि ने कहा है कि आम जनता के लिए उत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन तत्पर एवं प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति एक लोक हितकारी समिति है। इसके प्रबंधन, संचालन एवं प्रशासन के लिए विहित प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए सभी स्टेकहोल्डर्स व भागीदारों को सजग एवं दृढ़ संकल्पित रहना होगा। इस बैठक में गाँधी मैदान पटना एवं श्री कृष्ण स्मारक भवन के प्रबंधन एवं संचालन के संबंध में एजेंडावार विस्तृत चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्णय लिया गया।
ऑनलाईन आरक्षण हेतु वेबसाईट का निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था, ग्रीन शौचालय का संचालन, महात्मा गाँधी स्मारक एवं श्री कृष्ण मेमोरियल भवन में प्रकाश व्यवस्था, हाउसकीपिंग सहित सभी बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। आयुक्त श्री रवि ने आयोजकों द्वारा श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल एवं गाँधी मैदान के आरक्षण हेतु वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए वेबसाईट का निर्माण, संचालन, होस्टिंग एवं मेन्टेनेंस करने का निदेश दिया।
उन्होंने कहा कि नेशनल इन्फ ॉर्मेटिक्स सेन्टर एनआईसी के माध्यम से इसे सुनिश्चित किया जाए। जनहित में आयोजकों विशेषकर जिला से बाहर रहने वालों की सुविधा के लिए गाँधी मैदान एवं श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल के आरक्षण हेतु ऑनलाईन आवेदन की सुविधा आवश्यक है। वेबसाईट के माध्यम से आरक्षण की तिथि एवं अन्य जानकारी आसानी से मिल सकती है।
उन्होंने गाँधी मैदान एवं श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल की सुदृृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया। उन्होंने पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड को गाँधी मैदान के चारों तरफ के साथ साथ गाँधी मैदान के अंदर भी कैमरे से निगरानी की व्यवस्था करने का निदेश दिया। बैठक में जिलाधिकारी, नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थै।