बीएसएससी से सफल छात्रों की सूची प्राप्त होते ही की जायेगी नियमित नियुक्ति
पटना। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि राजस्व कर्मचारियों के 8463 पद सृजित है जिनके विरुद्घ 1769 राजस्व कर्मचारी कार्यरत है तथा 6694 पद रिक्त है।
विप सदस्य सुनील कुमार द्वारा पूछे सवाल के जवाब में मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग से सफल अभ्यर्थियों की अनुशंसा सूची प्राप्त होते ही नियमित नियुक्ति की जायेगी।
मंत्री ने कहा कि राजस्व कर्मचारी की कमी को देखते हुए बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रथम इंटरस्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2014 में राजस्व कर्मचारी के 4353 पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए अधियाचना बिहार कर्मचारी चयन आयोग को भेजी गयी है। आयोग द्वारा प्रथम इंटरस्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की मुख्य परीक्षा के अंतिम परीक्षाफल प्रकाशन के उपरांत काउंसिलिंग की कार्रवाई की जा चुकी है।