राज्यविविध

जनहित व प्रदेश के विकास के मुद्दों को सदन के पटल पर लाएं- अवधेश

पटना। बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि 25 फरवरी से 31 मार्च तक होने वाले बजट सत्र में 22 बैठकें होगी। इस अवधि में जनता के हितों से जुड़े महत्वपूर्ण मामले एवं प्रदेश के विकास से जुड़े ज्यादा से ज्यादा विषय सदन के पटल पर लाये जाएं यह हमारा प्रयास हो। उन्होंने कहा कि विधान परिषद के पहले सत्र में भी पटना के बाढ़ पर चर्चा हुई थी। साढ़े छह दशक पहले 31 अगस्त 1957 को सदस्य गंगानंद सिंह ने गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से सरकार का घ्यान आकर्षित किया था। इसी सत्र में कृषि योग्य भूमि पर सरकार द्वारा सिंचाई व्यवस्था किए जाने का प्रस्ताव तथा लड़कियों की शिक्षा के सभी अनुमंडल में मध्य विद्यालय की स्थापना की भी मांग उठी थी। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति, महिला सशक्तीकरण, सिंचाई और स्वास्थ्य क्षेत्रों में सरकार के अच्छे कार्यों की चर्चा परिषद में होती रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाज सुधार कार्यक्रम का लाभ समाज को मिल रहा है। समिति के अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में समिति ने जो प्रतिवेदन दिया उसकी खूब सराहना हुई।