विविधराज्य

ठंड को देखते हुए जलाए गए अलाव

पटना। ठंड की स्थिति को देखते हुए जिला के विभिन्न अंचलों में जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए अलाव जलाने तथा कंबल वितरित करने का कार्य सतत रूप से जारी है। जिला अंतर्गत  विभिन्न अंचलों मे 123 जगहों पर अलाव जलाए गए तथा 142 कंबल का वितरण किया गया। पटना सदर अंतर्गत 48 जगहों पर अलाव जलाए गए। पटना सदर अंतर्गत एनआईटी मोड, साइंस कॉलेज, कारगिल चौक, रामगुलाम चौक, पटना जंक्शन, हनुमान मंदिर, बुद्ध स्मृति पार्क ,मौर्या होटल रेन बसेरा , पीएमसीएच गेट 1, राजेंद्र नगर स्टेशन गेट,  पीएमसीएच गेट 2, अटल पथ ओवर ब्रिज के नीचे, गांधी मैदान पूर्वी गेट, लंगर टोली चौराहा, बांस घाट काली मंदिर, हड़ताली मोड़ , सब्जी बाग चौराहा,  पटना कॉलेज, राजबंशी नगर हनुमान मंदिर, दीघा हाट, आईटीआई गेट, करबिगहिया पोलो रोड पर अलाव जलाए गए।  ठंड को देखते हुए  जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को रात्रि में भ्रमण कर अलाव की व्यवस्था देखने और कंबल वितरण करने का सख्त निर्देश दिया गया है।  उन्होंने अपर समाहर्ता आपदा को अलाव की व्यवस्था तथा कंबल वितरण की लगातार मॉनिटरिंग करने तथा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।