सम्पादकीयविविध

बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कुमार ने किया होटल द रेड वैल्वेट का उद्घाटन

पटना : अपने आतिथ्य सत्कार तथा बेहतरीन सेवाओं के लिए प्रसिद्ध द रेड वैल्वेट होटल ने मंगलवार को किदवईपुरी में अपनी दूसरी शाखा का शुभारंभ किया।

होटल का शुभारंभ मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कुमार, विशिस्ट अतिथि उमेश प्रसाद, राहुल कुमार, वरुण कुमार, द रेड वैल्वेट के प्रबंध निदेशक रोहित कुमार, निदेशिका श्रद्धा कोहली, सीईओ रणधीर कुमार रंजन एवं जेनरल मैनेजर संदीप बोस के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। शुभारंभ के पश्चात आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए होटल के प्रबंध निदेशक रोहित कुमार ने कहा कि लोगों की जरूरतों को देखते हुए आज हमनें पटना के मुख्य केंद्र कहे जाने वाले इन्कमटैक्स चैराहा के निकट अपने दूसरी शाखा का शुभारंभ किया है।

बेली रोड में लोगों को सेवा देने के बाद अब हम पटना के इस क्षेत्र के लोगों को लग्जुरियस सुविधा उपलब्ध कराने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि द रेड वैल्वेट होटल ने बहुत हीं कम समय में अपनी बेहतरीन सेवाओं से लोगों के बीच एक अलग पहचान बनाई है। वहीं अपने संबोधन में होटल की निदेशिका श्रद्धा कोहली ने बताया कि यह होटल अतिथियों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है। जबकि सीईओ रणधीर कुमार रंजन ने बताया कि हमारा यह नया होटल राजधानी के सभी मुख्य कॉरपोरेट कार्यालयों, सरकारी कार्यालयों, व्यावसायिक कार्यालयों एवं ऐतिहासिक धरोहरों के बेहद ही नजदीक है।

हमारा यह नया होटल 52 आलीशान कमरों से सुसज्जित है। हमारे होटल में 5 अत्याधुनिक बैंक्वेट हॉल्स मौजूद हैं जो कि शादी-विवाह, सामाजिक एवं व्यावसायिक कार्यक्रमों, बर्थडे, संगीत, प्रेस कॉन्फ्रेंस सहित अन्य आयोजनों के लिए अत्यंत उपयुक्त स्थान साबित होगा।

यहां पर अतिथि रेस्तरां, बोर्ड रूम सहित अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं निर्बाध सुरक्षा, पार्किंग एवं वाई-फाई के साथ उठा सकेंगे।

होटल के जेनरल मैनेजर संदीप बोस ने कहा कि हम पटनावासिओं को अपने इस होटल के द्वारा एक नया एवं सुखद अनुभव प्रदान करने के लिए आमंत्रित करते हैं तथा सदैव उनके सहयोग की उपेक्षा करते हैं। कार्यक्रम में होटल के सभी कर्मचारियों सहित शहर के कई गणमान्य अथिति भी मौजूद रहे।