बॉलीवुड एक्टर अमिय कश्यप को “कोरोना कर्मवीर सम्मान”
हिंदी, भोजपुरी एवम मैथिली फिल्मों के चर्चित अभिनेता अमिय कश्यप को दिल्ली की संस्था “राष्ट्र सृजन अभियान” ने “कोरोना कर्मवीर सम्मान” के लिए चयन किया है।संस्था के बिहार प्रभारी अरुण शांडिल्य ने रविवार को जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना जागरूकता अभियान को लेकर अभिनेता अमिय कश्यप के गाये दो गीत “कोरोना बा भईया इक महामारी, एकरे चपेट में दुनिया ई सारी” (गीतकार-अखिल सिंह) एवम “सावधान हो जाओ यारों ज़ालिम बहुत कोरोना है” (गीतकार-प्रफुल्ल मिश्रा) से प्रभावित होकर संस्था ने अमिय कश्यप को इस सम्मान के लिए चयन किया।शांडिल्य ने कहा कि संस्था इस आपदा के समाप्त होने के तुरंत बाद प्रशस्ति पत्र आदि से अभिनेता का सम्मान करेगी।बताते चलें कि अमिय कश्यप के गानों ने पूरे देशभर में जागरूकता फैलाया और महज दो दिनों में लाखों लोगों ने इसे सुना, सराहा और शेयर भी किया।लगभग दर्जनभर फीचर फिल्मों में मुख्य भूमिका का निर्वाह कर चुके बिहार के बेगूसराय से जुड़े अभिनेता अमिय कश्यप अपनी हिंदी फिल्म चौहर व जट जटिन, मैथिली में लव यू दुल्हिन एवम भोजपुरी में सईयां ई रिक्शावाला से देशभर में प्रसिद्धि बटोर चुके हैं।बेगूसराय में कश्यप ने बिहार की पहली दिनकर फिल्मसिटी की बुनियाद भी डाली।