एयरपोर्ट पर बोल्ड लुक में दिखीं जाह्नवी कपूरएयरपोर्ट पर बोल्ड लुक में दिखीं जाह्नवी कपूर
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज़ में एक हैं जिन्होंने कम वक्त में इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई है। फिल्म ‘धड़क’ से डेब्यू करने वाली जाह्नवी ने अपने करियर में अबतक कई फिल्मों में काम किया। वहीं दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को भी खूब सराहा है। वहीं जाह्नवी सोशल प्लेटफॉर्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन उनकी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते रहते हैं। इसी बीच अब उनका एक नया वीडियो इंटरनेट पर सुर्खियों में बना हुआ है। इस वीडियो में वह पहली बार फोटोग्राफर्स को पोज देने में झिझकती नजर आईं।
दरअसल, हाल ही में जाह्नवी कपूर मालदीव से लौटी हैं। वहीं सोमवार को जाह्नवी एयरपोर्ट पर देखी गईं। इस दौरान उन्हें फोटोग्राफर्स को पोज देने में झिझकता देखा गया। वह बार-बार अपने कपड़े भी ठीक करती आईं। इस दौरान जाह्नवी ने टॉर्न जीन्स और नॉटेड टी-शर्ट पहनी थी। गाड़ी से उतरते ही उन्हें पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद करने के लिए घेर लिया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि फोटोग्राफर्स उन्हें पोज देने के लिए बोलते रहे। वह थोड़ी झिझकती सी दिखाई दीं और कहा, बहुत अजीब लगता है ऐसे एयरपोर्ट पर।
आपके बता दें कि इससे पहले जाह्नवी का एक वर्कआउट वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में जाह्नवी जिम में वर्कआउट करती नज़र आईं थीं। वीडियो में जाह्नवी इतने फनी तरीके से वर्कआउट कर रही हैं कि उन्हें देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। ये वीडियो एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था।