बीजेपी के बागी उम्मीदवार ने कहा “जीता तो विकास की गंगा बहा दुंगा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। पुरुषोत्तम गुप्ता ने भी भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है।
उन्होंने पार्टी पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ खास लोगों को ही पार्टी टिकट देकर सभी हमारे जैसे कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने का कार्य कर रही है। इसलिए मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ठाना है।
उन्होंने कहा कि अगर मैं जीतूंगा तो विकास की गंगा बहा दूंगा। खजौली विधानसभा में अधूरे पड़े और विकास के नाम पर सभी जरूरी कामों को करने का कार्य करूंगा।