“बिस्मिल्लाह खां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह-2022” का 13 सितंबर को होगा आयोजन
पटनाः शहनाई नवाज भारतरत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां साहब की याद में ‘शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खां ट्रस्ट’ के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय “बिस्मिल्लाह खां सम्मान समारोह-2022” का आयोजन 13 सितंबर,2022 को पटना के तारामंडल में होने जा रहा है।
इस वर्ष पत्रकार, चिंतक, उद्योगपति, समाजसेवी, दानवीर,गौ वंश पर आधारित प्राकृतिक कृषि विशेषज्ञ, पूर्व राज्यसभा सांसद आर.के.सिन्हा को लाइफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित करने का ट्रस्ट द्वारा निर्णय लिया गया है।
इस आशय की जानकारी देते हुए लेखक मुरली मनोहर श्रीवास्तव ने बताया कि बिस्मिल्लाह खां साहब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। गंगा-जमुनी तहजीब के संवाहक उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की याद में कार्यक्रम आयोजित करने का मूल उद्देश्य है आपके द्वारा समाज के प्रति समर्पित सकारात्मक कार्यों को प्रोत्साहन देना है। साथ ही समाज में उत्कृष्ट कार्य कर अपने राज्य, देश व दुनिया में नाम रौशन करने वाले युवाओं को सम्मानित कर उनकी प्रतिभा को प्रतिष्ठित करना है। ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) के माध्यम से युवापीढी की नेतृत्व क्षमता को विकसित कर समाज के प्रति उनके दायित्व को जागृत करना है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर.के.सिन्हा (पूर्व राज्यसभा सांसद), विशिष्ट अतिथि विधान पार्षद प्रो.नवल किशोर यादव, विधान पार्षद गुलाम गौस, पूर्व विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन, शिया वक्फ बोर्ड बिहार के अध्यक्ष मो. अफजल अब्बास, जी बिहार-झारखंड के संपादक स्वयं प्रकाश और प्रो. सुहेली मेहता की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित होने जा रहा है। बैठक में आयोजक मण्डल के बसन्त सिन्हा, सिद्धार्थ मिश्रा, मृत्युंजय प्रताप सिंह एवं रणजीत कुमार यादव शामिल थे।