राज्यविविध

बिहार अनलॉक तो सवारी ट्रेनों के लिए लॉकडाउन क्यों

पटना। बिहार में अनलॉक हो गया है सभी लोग सामान्य जिन्दगी से जी रहे है लेकिन सवारी ट्रेन लॉकडाउन में चल रही है। सवारी ट्रेन पटना सासाराम मुगलसराय पटना, पटना गया, पटना, इस्लामपुर, झाझा सेक्शनों में कम चलने के कारण यात्रियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री ट्रेन में जानवरों की तरह चलने पर मजबूर है।
ट्रेन की जो सुविधा लॉकडाउन में दी गयी है उसमें भी तीन गुणा रेल भाड़ा लिया जा रहा है जबकि अब अनलॉक हो गया। रेल भाड़ा पूर्व की तरह लेना चाहिए। ये यात्रियों की साथ आर्थिक शोषण हो रहा है। इसका विरोध चारों तरफ  हो रहा है लेकिन रेल मंत्रालय कान में तेल डाल कर सोयी हुयी है।
बिहार दैनिक यात्री संघ के मुख्य संरक्षक मंजुल कुमार दास, अध्यक्ष बीरेंद्र शर्मा ने रेल मंत्रालय से मांग की है कि जब बिहार में अनलॉक हो गया है तो सभी सवारी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाये और ट्रेन का भाड़ा पूर्व की तरह लिया जाये। लॉकडाउन के नाम पर यात्रियों से आर्थिक शोषण बंद किया जाये।
श्वेता / पटना