ख़बरपटनाबिहारराज्यव्यवसाय

बिहार टेल्कम सर्किल में Jio का जलवा, Airtel , Voda-Idea पिछड़े, BSNL की भी बढ़त जारी – TRAI

पटना / रांची :-TRAI के नए आँकड़ों के मुताबिक जून 2020 में Jio ने 4,88,665 नए ग्राहकों को जोड़कर 36.6 फीसदी कंज्यूमर मार्केट शेयर हासिल कर लिया है। मई 2020 में बिहार-झारखंड में Jio के 3,01,33,590 ग्राहक थे जो जून में बढ़कर 3,06,22,243 हो गया है।

TRAI रिपोर्ट के अनुसार पब्लिक सेक्टर की BSNL ने बिहार-झारखंड में अपनी बढ़त जारी रखी है। BSNL जून 2020 में 40,258 नए ग्राहकों को जोड़ने में कामयाब रहा। मई में BSNL के 56,61,488 ग्राहक थे जो जून में 0.06 % बढ़कर 57,01,746 हो गया है।

इस दौरान airtel ने बिहार सर्किल में 3,24,348 ग्राहकों से हाथ धोया। airtel का कंज्यूमर मार्केट शेयर भी 0.33 % नीचे गिरा है। मई 2020 में बिहार-झारखंड में airtel के 3,40,18,344 ग्राहक थे जो जून में नीचे गिरकर 3,36,93,996 रह गया है।

रिपोर्ट बताती है कि जून 2020 में Voda-Idea को भी 3,18,952 ग्राहकों को खोना पड़ा। मई में बिहार सर्किल में Voda-Idea के 1,39,71,724 ग्राहक थे जो जून में 0.36 % घटकर 1,36,52,772 रह गया है।

TRAI की जून 2020 की रिपोर्ट से साफ जाहिर है कि बिहार टेल्कम सर्किल में ग्राहकों का रिलायंस Jio पर भरोसा कायम है। हर महीने तकरीबन 5 लाख ग्राहक दूसरे ऑपरेटर को छोड़कर Jio का रुख कर रहे हैं।