पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन को बिहार विधान परिषद ने किया
पटना। बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन के तहत नेवा परियोजना क्रियान्वित करने वाला बिहार विधान परिषद देश का पहला सदन है। सदन वेश्म में सदस्यों की सीट पर कम्प्यूटर टैब लगाया गया है। इस नयी तकनीक का उपयोग क रने में अभ्यस्त होने पर संसदीय दायित्वों के निर्वहन में काफी सुविधा होगी। इससे सदन की कार्यवाही देखने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी। श्री सिंह ने कहा कि दस्तावेजीकरण में विधान परिषद की पारंपरिक व्यवस्था कायम रखी जाएगी।
विधान परिषद के सभी रिकार्ड को भी पारंपरिक ढंग से सहेज कर रखने की व्यवस्था रहे ताकि आगे आने वाले समय में हम इसके लिए सिर्फ कम्प्यूटर पर ही आश्रित न रहें। 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर बिहार विधान परिषद के सभागार में भारत के संविधान की उद्देशिका का पाठ किया गया।
इस अवसर पर ग्राम सभा, विधानसभा एवं संसद के निर्वाचित प्रतिनिधियों की लोगों के कल्याण के लिए और राष्टï्रहित में कार्य करने की प्राथमिकता होनी चाहिए।
राज्य सरकार के मद्य निषेध के प्रति प्रतिबद्घता का पूर्ण समर्थन करते हुए 26 नवंबर को विधान परिषद के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने संपूर्ण शराब मुक्ति का संकल्प लेकर अत्यंत सराहनीय कार्य किया गया। मद्य निषेध अभियान में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों की हम आवश्यक सहायता करेंगे ताकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मद्य निषेध युक्त बिहार के संकल्प को पूरा किया जा सके।
इसके बाद प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने बिहार तकनीकी सेवा संशाोधन अध्यादेश की प्रति सदन के पटल पर रखा। शोक प्रकाश के बाद परिषद की कार्यवाही मंगलवार दोपहर तक स्थगित कर दी गयी।