बिहार के कामगारों और मजदूरों की व्यथा और विचार के ऊपर बना गाना “अब नहीं जाईब हम छोड़ी के बिहार हो” हुआ रिलीज़
कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जद यू बिहार के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार संगीत के द्वारा कोरोना महामारी काल में हुए लॉकडाउन के समय बाहर से आए हुए बिहार के कामगार और मजदूर भाइयों की व्यथा और विचार के ऊपर एक गीत बनाया गया है।
इस गीत में बिहार के हमारे वीर और जांबाज श्रमिक भाई कामगार भाई जिनके बल पर बाहर के लोग अपनी फैक्ट्रियां चलाते हैं और लॉकडाउन के समय 2 से 4 दिन भी इनको वहां रख नहीं पाए, बल्कि खुले सड़क पर निकाल दिया। जिसे बिहार सरकार ने अपनी व्यवस्था से बिहार में बुलाकर क्वॉरेंटाइन करके उनको घर भेजने का काम किया ।
इस बात से प्रसन्न होकर और बिहार का विकास को देखकर बाहर से आए श्रमिक और मजदूर भाई के मन में जो विचार है कि अब हम बिहार छोड़कर नहीं जाएंगे। वह कहते हैं कि “अब नहीं जाईब हम छोड़ी के बिहार हो”। इस गीत को आज जनता दल यू के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा के सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह ने अपने कार्यालय से रिलीज किया।
उन्होंने कहा कि इस गीत को जन-जन में तक सुनाएंगे और बिहार की अस्मिता को बिहार की प्रतिष्ठा को फिर से स्थापित करेंगे। रिलीज़ कार्यक्रम मे संस्कृति प्रकोष्ठ जदयू प्रदेश के अध्यक्ष महोदय के साथ-साथ महासचिव कमलेश कुमार सिंह, महासचिव अनिल कुमार सिन्हा, महासचिव अरविंद उपाध्याय संस्कृति प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अमर कुमार सिन्हा उपस्थित थें।
देखें विडियो