बजट में बिहार को न माया मिला न राम-शिवानंद
पटना। राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार को निराश करने वाला है यह बजट। नीतीश जी की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा अन्य नेता बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले इसके लिए इधर लगातार आवाज़ उठा रहे थे। उम्मीद बंधी थी कि बिहार की डबल इंजन की सरकार की इज़्ज़त बचाने के लिए अगर विशेष राज्य का दर्जा नहीं भी मिला तो विशेष आर्थिक सहायता तो मोदी सरकर दे ही देगी लेकिन बिहार को बजट में सिर्फ़ निराशा हाथ लगी है। श्री तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर देश के सामने दो गंभीर चुनौतियाँ हैं पहली बेरोजग़ारी और दूसरी किसानी। बेरोजग़ारी की समस्या तो ज्वालामुखी के सामान है। इसकी हल्की झलक रेलवे की बहाली को लेकर उत्पन्न विवाद में हमें देखने को अभी मिली है लेकिन इस गंभीर समस्या के समाधान की दिशा में बजट में कोई गंभीर प्रयास नहीं दिखाई दे रहा है। कुल मिलाकर यह बजट देश की चिंता को घटाने के बदले बढ़ाने वाला है।