सब्जी बेचने से लेकर दसवीं टॉपर बनने तक का सफ़र, जरुर देखें
उपेंद्र यादव रिपोर्ट
बिहार बोर्ड का मैट्रिक रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार मैट्रिक परीक्षा में छात्रों का दबदबा रहा है। वही रोहतास जिले के नटवार प्रखण्ड के तेनुअज उच्च विद्यालय के छात्र हिमांशु राज को पूरे बिहार में टॉपर घोषित किया गया हैं।
रोहतास जिले के हिमांशु राज बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा के टॉपर बने हैं। टॉपर बनने के बाद हिमांशु ने कहा कि कोचिंग के साथ पापा भी पढ़ाई कराते थे। घर में 14 घंटे की पढ़ाई करते थे। जिसके बाद आज वह टॉप आए हैं। हिमांशु ने कहा कि वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं। इसको लेकर वह आगे भी कड़ी मेहनत करेंगे।
हिमांशु के पिता किसान हैं। वह दूसरे के खेत लेकर खेती करते हैं। हिमांशु के पिता बताते हैं कि कई बार तो पढ़ाई के दौरान आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण परेशानी भी हुई, लेकिन किसी तरह से पढ़ाई जारी रहा।
हिमांशु कई बार अपने पिता के साथ बाजार में सब्जी भी बेचा करता था। जिससे पिता की मदद हो सके। इसके बाद वह पढ़ाई पूरे मन से करता था। यही कारण है कि आज टॉपर आया हूं। परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है।
देखें विडियो
खबरों से रहिये अपडेट।
Join our whatsapp group
Join our Facebook group बिहार पत्रिका
Like our FB Page बिहार पत्रिका
Like our FB Page भारत पोस्ट लाइव
Follow onTwitter बिहार पत्रिका
Follow on Instagram बिहार पत्रिका
Plz Subscribe & press bell icon for any updates of channel
One thought on “सब्जी बेचने से लेकर दसवीं टॉपर बनने तक का सफ़र, जरुर देखें”