बिहार बोर्ड के शीर्ष छात्र – छात्राएं रमण अवार्ड से सम्मानित
पटना : रमण प्रकाश बंका आईपीएस स्मृति ट्रस्ट, पटना द्वारा रविवार को आतिथ्य, दी सेलिब्रेशन पॉइंट, राजीव नगर, पटना के सभागार में रमण अवार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिनेश सिंह बिष्ट,वरीयतम आईपीएस ने शहीद रमण प्रकाश बंका के चित्र पर माल्यार्पण तथा श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अतिरिक्त संजय कुमार वर्मा आईएफएस, जापान में भारतीय राजदूत, आयकर आयुक्त, बैंक के पदाधिकारीण, अभियंता गण, अधिवक्तागण, समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तिगण, सभी ट्रस्टीगण व ओम प्रकाश अग्रवाल, स्थायी आमंत्रित सदस्य उपस्थित थे। मुख्य अतिथि दिनेश सिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में आईपीएस रमण प्रकाश बंका के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्रों को उनके अदम्य साहस, सरल जीवन और देशभक्ति की भावना से सीख लेनी चाहिए।
उन्होंने अपने संबोधन के माध्यम से सुझाव दिया कि इसी प्रकार बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड के टॉपर छात्रों को भी अवार्ड दिया जाए। मुख्य अतिथि ने बिहार बोर्ड के शीर्ष छात्र – छात्राओं को रमन अवार्ड देकर सम्मानित किया जिनमें सोनाली कुमारी, सुगंधा कुमारी, मधु भारती, कैलाश कुमार, संदीप कुमार, शुभदर्शनी व पूजा कुमारी शामिल थीं। विदित हो कि रमण अवार्ड में एक लाख रुपये की राशि, एक पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाता है। साथ ही संयुक्त रूप से टॉपर्स को पचास – पचास हजार रुपये की राशि दी जाती है।
अपने संबोधन में ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश बंका ने बताया कि अपने पुत्र शहीद रमण प्रकाश बंका की स्मृति में वर्ष 2015 से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर के सभी निकाय तथा मैट्रिक के टॉपर्स को रमण अवार्ड से अलंकृत किया जा रहा है। अब तक कुल 44 छात्र – छात्राएं सम्मानित हो चुके हैं। इनमें 28 यानी 63 प्रतिशत छात्राएं हैं, जिससे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा सार्थक हो रहा है। बिहार में कुल 38 जिलों में यानी 25 यानी 66 प्रतिशत 7 जिलों में रहने वाले रमण अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं। इस बार इंटर आर्ट्स में सम्मानित हुई मधु भारती की बहन कृति भारती वर्ष 2016 में रमण अवार्ड से सम्मानित हो चुकी है।
अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2020 को छोड़कर 2015 से इस वर्ष तक दो एक छात्र – छात्राएं सिमुलतला आवासीय विद्यालय से रहते है। यद्यपि विद्यालय में नामांकन प्रतियोगिता के आधार पर होता है परंतु मेघा को कायम रखने में विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षक का भी अहम योगदान है। समारोह में अन्य कई वक्ताओं ने शहीद रमण प्रकाश बंका के उत्कर्ष बलिदान की चर्चा की और कई वक्ताओं ने रमण अवार्ड को बिहार के लिए नोबेल प्राइज बताया। ओम प्रकाश अग्रवाल, अधिवक्ता स्थाई आमंत्रित सदस्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया और बताया कि माननीय मुख्य अतिथि के सुझाव के आलोक में बोर्ड आफ ट्रस्ट की बैठक में निधि की उपलब्धता के अनुसार समुचित निर्णय लिया जाएगा।