बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा आज से, परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक चलेगी
पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा 2021 की तैयारी पूरी कर ली गई है. परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक चलेगी. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा के लिए पटना जिले में 74 केंद्र बनाए गए हैं. पहले दिन साइंस का परीक्षा है. इस परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 446 परीक्षार्थी भाग लेंगे.
कोरोना गाइड लाइन को पालन करते हुए परीक्षा ली जाएगी. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर पटना सिटी अनुमंडल प्रशासन द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. वहीं सभी परीक्षा केंद्रों पर भारी संख्या में पुरुष और महिला पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई है. कदाचार मुक्त परीक्षा हो इसको लेकर बोर्ड द्वारा सभी केंद्रों पर वीडियो, फोटोग्राफी की भी कराई जा रही है साथ ही इस बार छात्रों को जूता मोजा पहन कर परीक्षा केंद्र आने की अनुमती दी गई है. वही पुलिस भी परीक्षा केंद्र पर छात्रों की निगरानी रख रहे है और किस तरह का चिट पुर्जा न ले जाने की सलाह दे रहे है.