बिहार पुलिस अपर महानिदेशक ने प्रेस वार्ता कर अपराधियों के विरुद्ध हो रही कार्रवाई को लेकर दी जानकारी
पटना, 27 मार्च : आपको बता दें की पुलिस मुख्यालय में एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए कहा की दिनांक 03 मार्च 2023 को खगड़िया जिले के गोगरी थानान्तर्गत ब्रजेश यादव जो गोगरी थानाक्षेत्र के निवासी थें जो की हत्या के मुख्य आरोपी अमर यादव, थाना गोगरी, जिला खगड़िया दिनांक 25 मार्च 2023 को पटना से गिरफ्तार किया गया है। जो की एक अन्तरजिला अपराधी है। वहीं इसके विरुद्ध गोगरी थाना में 10 काण्ड तथा भागलपुर जिला के इशाकचक थाना में हत्या का 01 काण्ड अंकित है।
वहीं दिनांक 04 फरवरी 2023 को गोपागंज फुलवरिया थानान्तर्गत बथुआ बजार स्थित सोना चाँदी की दुकान में हुयी डकैती करने तथा दुकान के मालिक और उनके पुत्र को गोली मारकर जख्मी कर देने के काण्ड में 06 अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध काण्ड अंकित हुआ था। उक्त काण्ड का उदभेदन हो गया है। वहीं दिनांक 25.03.23 काण्ड के अभियुक्त कृष्णा यादव को देशी कट्टा एवं गोली के साथ बिहार पुलिस एवं दिल्ली स्पेशल सेल के संयुक्त छापामारी के क्रम में दिल्ली से गिरफ्तार किया गया, जो कि पूर्व में 03 काण्डों में आरोपित रहा है। वहीं इस काण्ड में संलिप्त पंकज यादव को सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ दिनांक 06.03.2023 को गिरफ्तार किया गया था तथा उसकी निशानदेही पर लूटे गये सोने चाँदी के जेवर, नकद रुपया एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया गया था।
वहीं फरार 04 अभियुक्तों का भी पता चला है, जिनकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। वहीं अवैध बालू खनन के वर्चस्व को लेकर पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के ग्राम अमनाबाद में दिनांक 29.09.2022 को दो पक्षों के बीच हुयी गोलीबारी की घटना में बिहटा थाना में अंकित काण्ड सं0-999 / 22, के वांछित कुख्यात अपराधकर्मी एवं बालू माफिया अमरेन्द्र कुमार उर्फ टुनटुन सिपाही थाना मनेर को उसके अन्य 04 सहयोगियों के साथ अभियान में गिरफ्तार किया गया एवं 01 रेग्यूलर रायफल, 32 जिन्दा कारतूस, नकद 110360 रुपये एवं वाहन बरामद किया गया है। वहीं कुख्यात अपराधी रौशन उर्फ गोलू जिला कटिहार बरारी को 01 देशी पिस्टल तथा 03 जिन्दा कारतूस के साथ STF के द्वारा गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है गिरफ्तार अपराधकर्मी मोहन ठाकुर गैंग से इसका सम्बन्ध है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 02.12.2022 को सेमापुर ओ०पी० (बरारी) कटिहार के दियारा क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर 05 लोगों की हत्या कर दी थी, जिसमें पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। 04 अभियुक्तों को गुजरात के सूरत कड़ोदरा से गिरफ्तार किया गया था। इस काण्ड का CID कर रहा है। वहीं सुपौल जिला के कुख्यात अपराधकर्मियों 01. कर्ण कुमार, 02. राजा कुमार यादव 03 रविकान्त कुमार 04 अरमान आलम को STF के द्वारा सुपौल जिला के किशनपुर थानाक्षेत्र से 01 देशी पिस्टल 03 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अपराधकर्मी कर्ण कुमार एवं राजा कुमार यादव सुपौल जिला के कई थानों के लूट के काण्डों में आरोपित है। वहीं समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थानान्तर्गत डकैती की योजना बना रहे कुख्यात अपराधकर्मी अंकित कुमार को उसके अन्य 07 सहयोगियों के साथ दिनांक 25.03. 2023 को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 01 पिस्टल, 02 देशी कट्टा, 08 जिन्दा कारतूस एवं चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किये गए हैं। वहीं गिरफ्तार अपराधी अंकित कुमार पूर्व में लूट एवं आर्म्स एक्ट के 07 काण्डों में आरोपित है।
वहीं गुप्त सूचना के आधार पर पूर्णियाँ जिला के अमौर थाना क्षेत्र से 02 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 03 लैपटॉप, 42 रबर के फिंगरप्रिंट्स, फिंगरप्रिन्ट स्कैनर पॉलीमर स्टॉप मशीन, 03 मोबाइल एवं अन्य सामग्री बरामद की गयी है। इनलोगों के द्वारा ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कर उसपर अंकित फिंगरप्रिन्ट का डुप्लीकेट रबर का फिंगरप्रिन्ट बनाकर खातों से अवैध तरीके से पैसों की निकासी की जाती थी। जिसकी अग्रतर जाँच की जा रही है।