पटनाबिहारराज्य

जल्द ही बन कर तैयार हो जाएगी इको पार्क के पास बड़ी पार्किंग

पटना: राजधानी पटना के इको पार्क के गेट संख्या 1 पर किसी भी पार्क की सबसे बड़ी पार्किंग बन रही है. पार्किंग का काम तेजी से चल रहा है. जल्द ही ये पार्किंग बन कर तैयार हो जाएगी जिसकी तैयारी जोरो-सोरो से चल रहा है. जल्द ही ये पार्किंग बन कर तैयार हो जाएगी. जिससे पार्किंग के बन जाने से पार्क में घूमने वाले लोगों को गाड़ी पार्क करने में सहूलियत होगी. बतादें की इको पार्क के गेट संख्या 1 पर कोई पार्किंग नहीं है इसके चलते लोगों को अपनी गाड़ी पार्क के बाहर खड़ी करनी पड़ती है.

पटना पार्क प्रमंडल के तहत राजधानी के पार्क में इससे बड़ी पार्किंग अभी नहीं है. इस पार्किंग की लम्बाई लगभग 200 फीट लंबी और लगभग 150 फीट चौड़ी है. इस पार्किंग में लगभग 100 चार पहिया वाहन आराम से पार्क हो जाएंगे. वहीं इस पार्किंग में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग गेट बनाये जा रहे हैं, ताकि लोगों को गाड़ी निकालने और पार्क करने में किसी भी तरह का समस्या नहीं हो. इससे लोग आराम से अपनी गाड़ी पार्क कर सकेंगे.