राज्यराष्ट्रीयविविध

सोने की कीमतों में आज बड़ी गिरावट! चांदी भी हुई सस्ती, फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट्स

नई दिल्ली. पिछले ट्रेडिंग सेशन में तेज उछाल के बाद तेजी के बाद आज सोने और चांदी  की कीमतें भारतीय बाजारों में कम रही. शुक्रवार 16 अप्रैल को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 55 रुपए गिरकर 47,120 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. पिछले ट्रेडिंग सेशन में सोना 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद

हुआ था. जबकि आज चांदी का भाव 0.26% गिरकर 68,361 प्रति किलोग्राम हो गया है. पिछले ट्रेडिंग सेशन में चांदी 1.2% बढ़ी थी.

हाजिर बाजार में सोने और चांदी का भाव

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत मे 159 रुपए की तेजी आई और यह 46301 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. चांदी के रेट में 206 रुपए की तेजी आई है और दिल्ली सर्राफा बाजार में इसका क्लोजिंग भाव 67168 रुपए प्रति किलोग्राम रही.

सोना उच्चतम स्तर से करीब 9200 रुपये सस्ता

पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था. अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 47000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है, यानी अब भी करीब 9200 रुपये सस्ता मिल रहा है. वहीं, चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से 11580 रुपये सस्ती है.