बिहारराज्य

भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दस जख्मी, घटना बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड दस की।

खोदावंदपुर/बेगूसराय. बुधवार की देर शाम भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में दस लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मारपीट की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी तथा इसकी सूचना खोदावंदपुर पुलिस को दिया.

ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच-पड़ताल करने में जुट गये तथा सभी जख्मी को पुलिस एवं उसके परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में भर्ती कराया.

जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी नीरस महतो, रामसखी देवी, अनिता देवी, हीरा महतो एवं मनोज कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

जख्मी की पहचान बरियारपुर पंचायत के वार्ड दस निवासी स्वर्गीय रामदेव महतो के 65 वर्षीय पत्नी अनीता देवी, 12 वर्षीय नाती साजन कुमार, 19 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार, 20 वर्षीया पुत्री सुनीता कुमारी, 25 वर्षीया ललिता देवी एवं 43 वर्षीय दामाद हीरा महतो तथा दूसरे पक्ष उसी गांव के 65 वर्षीय नीरस महतो, उनकी 60 वर्षीय पत्नी राम सखी देवी, 21 वर्षीय पुत्र महेश कुमार व 14 वर्षीय पुुत्र उमेश कुमार के रूप में की गयी.

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि रास्ता पर तार के पेड़ की डाली रखने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें दस लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

स्थानीय संवाददाता, बेगुसराय