ख़बरखेल

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान कोरोना पॉजिटिव

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह समेत चार खिलाड़ियों को बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण के राष्ट्रीय खेल उत्कृष्टता केंद्र में राष्ट्रीय हॉकी शिविर में रिपोर्ट करने के बाद कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया. ये खिलाड़ी घर पर ब्रेक के बाद टीम के साथ शिविर के लिए पहुंचे थे. रैपिड परीक्षण में सभी खिलाड़ियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. बाद में लक्षण दिखने पर दुबारा टेस्ट कराया गया तब जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई.