जहानाबाद लोकसभा प्रत्याशी दीपक कुमार के समर्थन में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ ने भरी हुंकार
जहानाबाद : जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से जागरूक जनता पार्टी के प्रत्याशी दीपक कुमार को समर्थन देने हेतु रविवार को स्थानीय राधा स्वामी संगठन के जिला कार्यालय में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने कहा कि आज महासंघ ने जहानाबाद के बेटे और लोकप्रिय युवा नेता दीपक कुमार शर्मा को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि दीपक कुमार शर्मा जहानाबाद से प्रचंड बहुमत से जीत रहे हैं। दीपक कुमार शोषित, वंचित, पीड़ित, दलित, अतिपिछड़ा, पिछड़ा समाज के लिए आवाज बनकर उभरे हैं। इनकी निरंतर सामाजिक सेवा के कारण जहानाबाद की जनता उन्हें सांसद बनाकर दिल्ली भेजने के लिए मन बना चुकी है। मुकुल आनंद ने कहा कि आठ प्रतिशत की आबादी वाले विश्वकर्मा समाज अभी तक मुलभुत सुविधाओं से वंचित है। जब तक राजनीति में हमारी भागीदारी नहीं होगी तब तक हमारा समाज शोषण का शिकार होता रहेगा। इसीलिए इस लोकसभा क्षेत्र में हम सभी विश्वकर्मा वंशज उनके साथ है। उन्होंने जहानाबाद के सभी विश्वकर्मा बंधुओं,पिछड़ा, अतिपिछड़ा समाज के लोगों से दीपक कुमार शर्मा को वोट देकर जिताने के अपील की।
वहीं अपने सम्बोधन में जागरूक जनता पार्टी के जहानाबाद लोकसभा प्रत्याशी दीपक कुमार शर्मा ने भारतीय विश्वकर्मा महासंघ को अपना समर्थन देने के लिए दिल से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आपके समर्थन से मेरा हाथ और मजबूत होगा। उन्होंने विश्वकर्मा समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि वे हर परिस्थिति में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे और समाज के हक के लिए मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे।
भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के प्रधान महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता दिवाकर शर्मा ने कहा कि जो विश्वकर्मा समाज का सम्मान करेगा हमलोग उसको जिताने का काम करेंगे। उन्होंने सभी विश्वकर्मा समाज के लोगों को एकजुट होकर दीपक कुमार शर्मा को जिताने का आह्वान किया। मौके पर राधास्वामी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक शर्मा, प्रभारी अमित कैप्टन, भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के प्रदेश संगठन सचिव राजकिशोर शर्मा, प्रो रत्नेश शर्मा, भोजपुर जिला अध्यक्ष अमीरचंद शर्मा, नालंदा जिला प्रभारी मनोज शर्मा, किशोर शर्मा, जहानाबाद प्रभारी सुधीर शर्मा, पटना जिला उपाध्यक्ष रवि रंजन, भोजपुर युवा जिला सचिव कवि राज कवि, प्रदेश प्रभारी प्रो. बी के शर्मा, चंदन शर्मा,जुगनू शर्मा सहित हजारों लोगों की उपस्थिति रही।