बिहारबेगुसरायराज्यविविध

भारतीय पार्टी लोकतांत्रिक का 24 को जलजमाव की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। भारतीय पार्टी लोकतांत्रिक ने खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 5 में वर्षों से पीसीसी पथ पर लगे जलजमाव की समस्या के समाधान को लेकर 24 सितंबर को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.

इस आश्य की जानकारी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष अंकुश कुमार, अनुमंडल प्रभारी दीपक कुमार, प्रवक्ता संजीवन कुमार आदि ने सोमवार को बीडीओ खोदावंदपुर, एसडीएम मंझौल एवं डीएम बेगूसराय से लिखित शिकायत की है.

अधिकारियों को दिये आवेदन में जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया है कि बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एस 55 से पछियारी टोल होते हुए बूढ़ीगंडक बांध की ओर जाने वाली पथ पर लगभग 500 फुट की दूरी में दो- ढाई फुट पानी जमा हुआ है.जिससे राहगीरों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.उन्होंने बताया कि जलजमाव के कारण पानी सड़कर काले रंग की हो गयी है तथा उससे बदबू निकल रही है. आस-पास के लोगों को खाना बनाने एवं दरवाजे पर बैठना भी मुश्किल हो गया है. तथा कहा कि इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो कभी भी महामारी फैल सकती है. स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार इसकी सूचना पंचायत प्रतिनिधियों एवं प्रखंड प्रशासन से की गयी, लेकिन कोई भी अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान देना भी मुनासिब नहीं समझे. मजबूरन ग्रामीणों ने इस कोरोना काल में भी जलजमाव से निजात पाने के लिए भारतीय पार्टी लोकतांत्रिक के सहयोग से आंदोलन करने का निर्णय लिया है.

अब भी पंचायत प्रतिनिधियों एवं प्रखंड प्रशासन के द्वारा जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं किया गया तो आगामी 24 सितंबर को 11 बजे दिन से खोदावंदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा.

अभिषेक कुमार, बेगुसराय