ख़बरबिहारराज्य

भारत के अद्वितीय योद्धा थे पृथ्वीराज चौहान – राठौर

लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवन्त सिंह राठौर ने महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही कहा की “चार बांस चौबीस गज अंगुल अष्ट प्रमाण, ता ऊपर सुल्तान है मत चूको चौहान”। कवि चंदवरदाई की इन पंक्तियों को साकार कर मोहम्मद गौरी को मार गिराने वाले पृथ्वीराज चौहान भारतीय इतिहास की अद्वितीय योद्धा थे । मात्र 13 वर्ष की उम्र में पहली जीत दर्ज कर दिल्ली के शासक बने थे । धनवन्त सिंह राठौर ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान जिंदगी की आखरी सांस तक हार नहीं माने। वह हमेशा युद्ध धर्म का पालन करने वाले वीर सपूत थे। विश्व के इतिहास में पराक्रमी देशभक्त, साहसी, बहादुर योद्धा और सिद्धांतो पर चलने वाले पृथ्वीराज चौहान के बाद दूसरा कोई योद्धा नहीं हुआ है। वह आज के युवा वर्ग के लिए आदर्श हैं। इस मौके पर प्रो०राजकुमार सिंह, इंद्रजीत पटेल ,रत्नेश कुमार सिंह ,विनोद पंजियार, मनोज कुमार सिंह , अजय कुमार सिंह , सोनू कुमारतन्मय राज, रवि रंजन आदि मौजूद थे ।