ख़बरखेलराज्य

वैभव राज की 91 रन की धुआंधार पारी, प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए

पटना, 23 अप्रैल। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने नन्हक महतो मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने श्रीराम खेल मैदान की टीम को 7 विकेट से हराकर यह उपलब्धि हासिल की।

कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट को कासा पिकोला रेस्टूरेंट प्रायोजित कर रहा है। मैच में टॉस जीतकर लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीराम खेल मैदान ने निर्धारित 21 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाए। टीम के लिए प्रिथिवेश रंजन ने 52 और साहिल कुमार ने 42 रनों की उपयोगी पारी खेली।

जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने महज 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की जीत में वैभव राज की 91 रन की तेज़ पारी निर्णायक साबित हुई। उनके अलावा रुपेश ने 31 और करण कुमार ने नाबाद 28 रन बनाए। शानदार प्रदर्शन के लिए वैभव राज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पुरस्कार राज्य कर आयुक्त शशि शेखर द्वारा प्रदान किया गया।

संक्षिप्त स्कोर
श्रीराम खेल मैदान: 21 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन (प्रिथिवेश रंजन 52, साहिल कुमार 42, संकु शर्मा 28; वैभव राज 3/28, रुपेश 2/35)
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट: 18.1 ओवर में 3 विकेट पर 178 रन (वैभव राज 91, रुपेश 31, करण कुमार नाबाद 28; उज्ज्वल उजाला 1/29)

Leave a Reply