ख़बरबिहारभागलपुरराज्यविविध

भागलपुर के सैंडिस कॉम्पाउंड में कल होगा खादी मेला सह उद्यमी बाज़ार का उद्घाटन

बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड,पटना एवं उद्योग विभाग,बिहार सरकार द्वारा निरंतर खादी मेला के माध्यम से बिहार से जुड़े हुए खादी एवं अन्य उद्यमियों को बढ़ावा देने का संयुक्त प्रयास किया जा रहा है।
इसी क्रम में इस बार राज्य स्तरीय खादी मेला सह उद्यमी बाज़ार बिहार के भागलपुर जिला में लगाया जा रहा है।
10 दिनों तक चलने वाला यह मेला भागलपुर के सैंडिस कॉम्पाउंड में लगाया जाएगा जिसमें पूरे राज्य की 100 से अधिक खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थाएं भाग लेंगी। यह मेला 6 फरवरी से एक 15 फरवरी 2024 तक चलेगा। उपभोक्ता मेला में सुबह 10 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक खरीदारी कर सकते है।
खादी संस्थानों के अलावा हैंडलूम और हथकरघा,मुख्यमंत्री उद्यमी योजना,जीविका आदि योजनाओं के तहत अपना उद्योग चला रहें उद्यमियों को भी मेला में अपनी सामग्रियों को प्रदर्शित करने और बेचने का अवसर प्रदान किया गया है। उद्यमी बाजार में भागलपुर जिला के मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभार्थियों को भी अपने द्वारा तैयार माल को प्रदर्शित एवं बिक्री करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने इस संबंध में बताया कि खादी मेला में गोपालगंज, सिवान, मधुबनी, पूर्णिमा,सहरसा,गया, बांका सहित राज्य के सभी जिलों की खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थानों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
इस राज्य स्तरीय मेले के आयोजन का मुख्य उदेश्य जिले समेत पूरे राज्य में खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के साथ खादी को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचाने का है।मेले से होने वाले लाभ से भी लोगों को अवगत कराते हुए रोज़गार के नए-नए अवसर की जानकारी दी जाएगी।