ख़बरबिहारराज्य

बेवफा आशिक- पति की हत्या के बाद मुकर गया शादी से

सामाजिक मर्यादाओं व रिश्तो को तार-तार कर देने वाली खबर पटना जिले के बाढ़ से है। सूत्रों के मुताबिक प्रेमी के चक्कर में कांटेक्ट किलरो से अपने पति की हत्या कराने वाली पत्नी का प्रेमी पुलिस गिरफ्त में आने के बाद अपनी प्रेमिका से शादी करने से मुकर गया है।

खुद से कम उम्र के लड़के से शादी करने के लिए पति की हत्या कराने की आरोपित महिला शोभा देवी और उसके प्रेमी के बीच बाढ़ थाने में ही झगड़ा हो गया। हत्या की साजिश में शामिल गोलू उर्फ सन्नी ने शोभा के साथ शादी करने से इनकार कर दिया। यह जवाब सुनते वह बोली कि अगर गोलू उससे शादी नहीं करेगा तो वह उसके घर के पास जाकर जान दे देगी।

बाढ़ के शहरी पावर ग्रिड के गार्ड पंकज कुमार गुप्ता की हत्या के मामले में हाईवोल्टेज ड्रामे को लेकर थाने के पुलिसकर्मी भी परेशान रहे। पुलिस गिरफ्त में आने के बाद प्रेमी गोलू का मूड भी बदल गया था। उसने शोभा से बात करने तक से इनकार कर दिया।

दूसरी ओर बाढ़ थानेदार संजीत कुमार ने देर रात तक सभी आरोपितों से पूछताछ की। इसके बाद मंगलवार की सुबह कोर्ट में पेश करने के बाद सभी को जेल भेज दिया। घटना के दिन कांट्रैक्ट किलर आयुष की बाइक को चलाने वाला अपराधी अब तक हाथ नहीं आया है।

एडिशनल एसपी बाढ़ अंबरीश राहुल ने बताया कि उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। प्रेमी से शादी करने की खातिर शोभा ने सवा तीन लाख रुपये की सुपारी देकर आठ जुलाई को अपने पति की हत्या करा दी थी।

घटना बाढ़ थानांतर्गत शहरी बाजार समिति के गेट के सामने हुई थी। बिजली पावर ग्रिड के कर्मी पंकज कुमार गुप्ता (36) की हत्या में शामिल उसकी पत्नी शोभा देवी (अगवानपुर, बाढ़), उसका प्रेमी व अगवानपुर निवासी गोलू उर्फ सन्नी, शोभा के अपने भाई मुकेश, साजिश में शामिल मनीष (अगवानपुर, बाढ़), मोहित (अगवानपुर, बाढ़), कांट्रैक्ट किलर आयुष राज (धनामा बाढ़) और राजा सिंह (बिचली मलाही, बाढ़) को गिरफ्तार कर लिया।

अपराधियों से घटना में इस्तेमाल बाइक, दो गोलियां, दो लाख रुपये, पासबुक और ब्लैंक चेक मिले थे।