विविधस्वास्थ और लाइफ स्टाइल

Aloe Vera: चेहरे और बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है एलोवेरा

कौन भला सुंदर नहीं दिखना चाहता है। वहीं कई बार आपके चेहरे पर निकले पिपंल्स और धाग धब्बे आपकी खूबसूरती को बिगाड़ने का काम करते हैं। आज कल लोगों का गलत खान पान और बिगड़ता लाइफस्टाइल मानों चेहरे की कशिश को ही खत्म करता जा रहा है। ऐसे में महिलाएं इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए तरह तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। जिससे चेहर को फायदा मिलने के बजाए नुकसान पहुंचने लगता है। वहीं जिनकी सेंसिटिव स्किन होती है उनको बाहर के ब्यूटी प्रोडक्ट लगाने के बजाए घरेलू उपाय अपनाने चाहिए।

आमतौर पर आसानी से मिलने वाला एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। त्वचा की कई समस्याओं के लिए यह एक बहुत अच्छा और नेचुरल उपाय है। एक ओर जहां एलोवेरा त्वचा की कई समस्याओं का समाधान है वहीं यह त्वचा को पोषित करने का भी काम करता है।अगर आप ग्लोइंग स्किन भी चाहती हैं और इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च न करना पड़े तो आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

बालों और त्वचा की खूबसूरती निखारने का सस्ता और बेहतरीन तरीका है एलोवेरा। स्किन को नेचुरली मॉइश्चराइज़ करने के साथ ही यह बालों को सिल्की और शाइनी बनाता है। इसमें विटामिन्स, मिनरल्स और एमीनो एसिड के साथ अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपके चेहरे को नेचुरल ग्लो देता है। स्किन की ब्यूटी को मेंटेन रखने के लिए एलोवेरा बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। इसमें कई औषधि के गुण पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। यह आपकी स्किन से जुड़ी कई परेशानियों से छुटकारा दिलवाता है।

इसी बीच आज हम आपको एलोवेरा से मिलने वाले फायदो के बारे मेंऔर इसके साथ ही हम आपको इसके इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं।  आइए जानते हैं एक एलोवेरा कैसे आपके बालों और स्किन को फायदे पहुंचा सकता है।

फ्रेश एलोवेरा जेल और खीरे को एक साथ ब्लैंड करें। इसमें हेजेल और जिलेटिन मिक्स करें। इसके बाद इसे मिक्स करते हुए हल्की आंच पर गर्म करें, इसे आप गाढ़ा होने तक गर्म करें। इसे आप ठंडा करें और इसमें जेल मिलाएं। इसे आप एक बोतल में स्टोर कर लें और डेली यूज करें।

आप विटामिन ई के साथ एलोवेरा जेल मिक्स करें। अब इसमें साइट्रिक एसिड एसेंशियल ऑयल भी इसमें मिक्स करें। इसे आप डेली यूज करें।

चेहरे को पिंपल दाग-धब्बों से बचाना चाहते हैं तो रोज़ाना एलोवेरा लगाएं। एलोवेरा के जूस या जैल को प्रतिदिन चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर साफ ताजे पानी से धो डालना चाहिए। यह त्वचा को मुलायम और उसकी आद्र्रता को बनाए रखने में मदद करता है। यदि इसका नियमित रूप से सेवन किया जाए तो यह त्वचा के यौवन को बरकरार रखने में मददगार साबित होता है।

इसमें एंटी एजिंग गुण और एंटीआक्सीडेंट भी होता है जो चेहरे से झुर्रियों को हटाने में मदद करता है। एलोवेरा जेल रोज़ाना लगाने से आपकी त्वचा जवान और खूबसूरत बनी रहेगी। एलोवेरा जेल मेकअप रिमूवर का भी काम करता है। मेकअप हटाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल बहुत अच्छा होता है। इससे स्किन को किसी तरह का कोई नुकसान भी नहीं होता।

बाल यदि बहुत ज़्यादा झड़ते हैं, तो एलोवेरा लगाएं। इससे जल्द ही नए बाल उगने लगेंगे । एलोवेरा में विटामिन ए, सी और ई काफी मात्रा में पाए जाते हैं। ये सभी हेल्दी सेल ग्रोथ को प्रोमोट करते हैं और बालों को चमकदार बनाते हैं। इसमें मौजूद विटामिन बी 12 और फोलिक एसिड बालों को गिरना रोकने में मददगार होते हैं।

एलोवेरा गंजापन दूर करने में भी असरदार है। इसमें नए बाल उगाने के गुण भी होते हैं। इसके लिए एलोवेरा को आप शैंपू की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा रक्त संचार बढ़ाने में असरदार होता है। जब आप इसे अपने बालों या स्कैल्प पर इस्तेमाल करते हैं तो यह वहां खून का संचार बढ़ा देता है। इससे बालों की ग्रोथ में वृद्धि होती है, इससे तेजी से नए बाल भी आते हैं।