26 और 27 अक्टूबर को ज्ञान भवन में होगा बीपकोन – 2024 का आयोजन, 500 से अधिक चिकित्सक लेंगे हिस्सा
— स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन
पटना : इंडियन चेस्ट सोसाइटी के बिहार चैप्टर द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन बीपकोन – 2024 का आयोजन गाँधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में होगा। इस सम्मेलन में बिहार सहित भारत के अन्य राज्यों से 500 से अधिक चिकित्सक हिस्सा लेंगे। उक्त बातें एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. दीपेंद्र कुमार राय ने पाटलिपुत्रा कॉलोनी स्थित रुबन हॉस्पिटल में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि बिहार एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडिया द्वारा समर्थित सातवें बीपकोन के इस सम्मेलन में 13 से अधिक स्पीकर आएंगे और व्याख्यान देंगे। वहीं एसोसिएशन के सचिव डॉ. सुधीर कुमार ने कहा कि इंडियन चेस्ट सोसाइटी का बिहार स्टेट चैप्टर बिहार राज्य के चेस्ट चिकित्सकों का एक संघ है जो बिहार के सभी चिकित्सकों के बीच छाती रोगों में ज्ञान और कौशल बढ़ाने के लिए काम करता है। उन्होंने कहा कि नियमित शैक्षणिक बैठक, सीएमई और संगोष्ठी आयोजित करने के अलावा यह हर साल वार्षिक बिहार पल्मोनरी कॉन्फ्रेंस बीपकोन भी आयोजित करता है। डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि 26 अक्टूबर को कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के द्वारा किया जाएगा। जबकि साइंटिफिक चेयरमैन डॉ. पी के अग्रवाल, मुख्य संरक्षक डॉ. कमलेश तिवारी, डॉ. सत्यजीत कुमार सिंह और डॉ. विजय प्रकाश विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के आयोजन अध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि यह सम्मेलन फोकस टीबी, नींद में खर्राटे की बीमारी, स्वास से संबंधित बीमारियां, फेफड़ों की सर्जरी, फेफड़ों के संक्रमण, फेफड़ों के परीक्षण पर है। बीपकोन सम्मेलन का एक प्रमुख आकर्षण बिग अपोलो हॉस्पिटल से डॉ. वैभव शंकर के नेतृत्व में ईबस का सीधा प्रसारण होगा। बीपकोन के आयोजन सचिव डॉ. आशीष डी. सिन्हा, डॉ. वैभव शंकर, डॉ. प्रवीन कुमार शाही, डॉ. प्रणय विनोद ने 26 अक्टूबर की कार्यशाला के बारे में बात की जहां ब्रोंकोस्कोपी, थोरैकोस्कोपी, स्लीप मेडिसिन थेरेपी, फेफड़े के अल्ट्रासाउंड इको के उपयोग पर विभिन्न कौशल विकास और प्रशिक्षण मॉड्यूल शामिल होंगे।