ब्यूटी टिप्स: ऑयली स्किन की समस्या से छुटकारा दिलाते हैं ये उपाय
गर्मी और मानसून के सीजन में अक्सर हमारी स्किन ऑयली रहती है। ऑयली स्किन साफ और चमकदार त्वचा की रंगत को कम कर देती है। इससे त्वचा पर कील मुंहासे के आने की संभावना बढ़ जाती है। वहीं बरसात के मौसम में त्वचा काफी चिपचिपी हो जाती है। ऐसे में त्वचा का खास ध्यान रखना होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने वाले हैं, जिनको अपनाकर आप अपनी त्वचा को हेल्दी और स्मूथ रख सकते हैं। इससे आपके चेहरे पर निखार आएगा। आइए जानते हैं उन उपायों को –
अपनी त्वचा को स्वस्थ और ग्लोइंग रखने के लिए आप आधे नींबू का रस लें। उसको दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच शहद के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। थोड़ी देर तक इसको सूखने दें। उसके बाद चेहरे को साफ पानी में धो लें। इससे चेहरा साफ और चमकदार दिखेगा।
अगर आप ऑयली स्किन से परेशान हैं। ऐसे में आपको समुद्री नमक से चेहरे पर मसाज करना चाहिए। इसे करने के लिए थोड़ा गुनगुना पानी लें और उसमें समुद्री नमक को मिलाएं। उसके बाद इस पानी से अपने चेहरे पर मसाज करें। इसके भीतर कई ऐसे तत्व होते हैं, जो त्वचा के अतिरिक्त तेल को हटाने का काम करते हैं। इसे करने से आपकी त्वचा साफ और चमकदार हो जाएगी। इसे आप हफ्ते में दो दिन कर सकते हैं।
चेहरे को स्वस्थ रखने के लिए एक चुटकी केसर लें और एक चम्मच दही। दोनों एक साथ मिलाकर रात भर छोड़ दें। अगले दिन उसमें बेसन और हल्दी को मिलाएं। तैयार हुए इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। पेस्ट जब आपके चेहरे पर सूख जाए तो उसे साफ पानी से धो लें। इसे करने से आपके चेहरे से कालापन और टैनिंग दूर हो जाएगा।
चेहरे को साफ और चमकदार रखने के लिए आप एक बर्तन में पानी लें। उसमें ग्रीन टी को अच्छे से उबालें। उसके बाद पानी को ठंडा होने के लिए छोड़े दें। ठंडा होने के बाद पानी में नींबू को मिलाएं। इस पानी को आइस ट्रे में डालकर फ्रीज होने के लिए रख दें। बाद में बर्फ जमने पर आइस ट्रे से क्यूब को निकालकर उससे स्किन का मसाज करें। इसे करने से आपके चेहरे से अतिरिक्त ऑयल दूर हो जाएगा। इससे मुंहासों की समस्या भी दूर हो जाएगी।