Beauty Tips : चेहरे में परफेक्ट ग्लो लाने के लिए लगाएं ये होममेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स, जानिए कैसे
हर कोई बेदाग निखरी त्वचा चाहता है. इसके लिए हम कई तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाते हैं, लेकिन इसके बावजूद कोई खास असर नहीं दिखता है. ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाने की वजह से चेहरे पर मुंहासे और पिंपल्स नजर आते हैं. अगर आप इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बजाय होम मेड मेकअप प्रोडक्ट्स लगाने चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लाएं है. जिसका इस्तेमाल कर प्राकृतिक निखार पा सकते है. आइए जानते हैं होम मेड मेकअप प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने का तरीका.
नेचुरल फाउंडेशन
घर पर नेचुरल फाउंडेशन बनाने के लिए एक चम्मच डार्क टोन और एक चम्मच लाइटर टोन बेस पाउर मिलाएं. इसमें कोको पाउडर और दालचीनी मिलाएं जिससे आपको अपने स्किन टोन के हिसाब से कलर मिल जाएं. हमेशा इस बात का ध्यान दें कि आपके स्किन टोन से एक शेड हल्का होना चाहिए. आप इस फाउंडेशन का इस्तेमाल ब्रश के साथ कर सकते हैं.
मस्कारा
सबसे पहले एक पैन में नारियल तेल, एलोवेरा जेस और बीवैक्स और एक्टीवेटेड चारकोल को धीमी आंच पर मिला लें. इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर ठंडा होने दें और बाद में मस्कारा की बोतल में डालकर रखे लें. आप इस मस्कारा को स्पूली ब्रश के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं.
आई लाइनर
एक कंटेनर में 3 कैपसूल एक्टिवेटेड चारकोल मिलाएं और उसमें 2 बूंद पानी मिलाएं. इन दोनों चीजों को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और एक कंटेनर में रख लें. जब जरूरत पड़े इस्तेमाल करें.
ब्लश
ब्लश बनाने के लिए आधा चम्मच स्टार्च और चुटकी भर बीटरूट का पाइडर मिलाएं. इन दोनों चीजों को अच्छे से मिलाकर ब्लश पाउडर तैयार कर लें. इस पाउडर को ब्रश की मदद से लगा सकते हैं.
लिप बॉम
घर पर लिप बाम बनाने के लिए 2 चम्मच बी वैक्स और नारियल तेल मिलाएं और उन्हें पिघलने दें. इसके बाद वैनिला एक्सट्रैक्ट मिलाएं. आप इस मिश्रण को अलग- अलग कंटेनर में मिलाएं और ठंडा होने दें. आप इस लिप बाम का इस्तेमाल दिन में दो बार कर सकती हैं.
मिस्ट स्प्रे
मेकअप को सेट करने के लिए डिस्टिल्ड पानी में 2 चम्मच एलोवेरा जेलऔर 3 बूंदे लैवेंडर ऑयल की मिलाकर एक स्प्रे बोतल में रख दें. इस मिश्रण का इस्तेमाल चेहरे पर ग्लो लगाने के साथ मेकअप सेट करने में भी मदद करता है. आप मेकअप रिमूव करने के लिए कॉटन पैड को नारियल तेल में मिलाकर मेकअप हटा सकते हैं.