बाल मजदूरी बच्चों के लिए अभिशाप, जागरूकता को लेकर निकाला गया रैली
मधुबनी जिला के जयनगर में चाइल्डलाइन सेंटर जयनगर के द्वारा बच्चों के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया।जिसमे दोस्ती कार्यक्रम के तहत रैली का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया और एक किलोमीटर की दूरी में अपना रैली का प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बाल विवाह, बाल मजदूरी बच्चों का संरक्षण और बच्चों को शत प्रतिशत सुरक्षा प्रदान करने के लिए यह कार्यक्रम किया गया।इस अवसर पर चाइल्ड सब सेंटर जयनगर के सदस्य सविता देवी ने बताई की बाल मजदूरी कराना लोगों की मजबूरी हो सकती है, लेकिन जरूरी नहीं। बचपन पढ़ाई करने व खेलने-कूदने के लिए होता है, जिसे कुछ लोग चंद रुपयों के लिए दुकानों पर झुलसा देते है।
सरकार इसकी रोक के हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन लोगों को भी समझने की जरूरत है। बाल मजदूरी से बच्चों का फूल जैसे जीवन बर्बाद हो जाता है।
इस कार्यक्रम में चाइल्ड सब सेंटर जयनगर के समन्वयक तार आनंद ठाकुर, वकील यादव, सविता देवी, रंजीता देवी एवं रामबाबू सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।