बिहारमधुबनी

रात्री प्रहरी की बहाली में ग्राम रक्षा दल पुलिस मित्र की बहाली नही होने को लेकर बैठक का आयोजन

संतोष कुमार शर्मा

मधुबनी जिला के हरलाखी में ग्राम रक्षा दल पुलिस मित्र की बैठक में हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ने धर्मेंद्र दास ने किया।

इस अवसर पर ग्राम रक्षा दल पुलिस मित्र के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र दास ने कहा कि ग्राम रक्षा दल सदस्य विगत कई वर्षों से रात्रि प्रहरी, संध्या प्रहरी, राष्ट्रीय त्योहार और आपदा में कार्य कर रही है। अब विद्यालयों में स्कूल रात्री प्रहरी की बहाली हो रही है, जिसमें बिना सूचना टांगे बिना स्कूल प्रबंधक समिति का गठन कर प्रधानाध्यापकों और उनके सहयोगियों के साथ पैसे को लेनदेन कर बहाली की जा रही है।

जबकि वर्तमान विधायक सुधांशु शेखर ने जो ग्राम रक्षा दल की ही बहाली करने की बात बराबर कहते आ रहे है। ग्राम रक्षा दल पुलिस मित्र की बहाली नहीं होती है तो हम सब उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसके जिम्मेवारी जिला शिक्षा अधिकारी ,जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पदाधिकारी और यहां के जनप्रतिनिधि होंगे।

सभी पदाधिकारियों को आज से करीब 6 महीने पहले और इस बीच में भी आवेदन और धरना के माध्यम से हमलोगों ने यह जानकारी दिया है। इस मौके पर संतोष राय, जितेंद्र कुमार संतोष ठाकुर, सिकंदर महतो, अतीक उल्लाह, प्रमोद नायक, सरोज साह, पितांबर जवाहर यादव, अवधेश ठाकुर, दीपक और अन्य सदस्य उपस्थित थे।

देखें विडियो