B20 सम्मेलन: सिक्किम को विश्व का ‘हरित कृषि-पारिस्थितिक गंतव्य’ बनाने की अपील
सिक्किम की जीवंत जैविक खेती को आज से गंगटोक में G20 के तहत बिजनेस-20 (B20) की बैठक के द्वारा प्रमुखता से विश्व के सामने प्रदर्शित किया जा रहा है। यह आयोजन पर्यटन, आतिथ्य तथा फार्मास्यूटिकल्स में बहुपक्षीय व्यवसाय साझेदारियों के लिए अवसरों को भी रेखांकित कर रहा है।
Hello Sikkim!?️?
The world's first organic state with its thrilling adventures & spirituality is hosting the @b20 Conference on 'Opportunities for Multilateral Partnerships in Tourism, Hospitality, Pharma & Organic Farming' in #Gangtok. #G20India
?️Mar 15 – 17 pic.twitter.com/J48Mq1X9sZ
— G20 India (@g20org) March 15, 2023
सिक्किम को समर्थन देने की अपील की
B20 की बैठक के दौरान सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने बैठक में आये प्रतिनिधियों से सिक्किम को विश्व में हरित कृषि-पारिस्थितिक गंतव्य ‘ के रूप में स्थापित करने के लिए समर्थन की अपील की है। उन्होंने कहा कि सिक्किम को ऐसी हरित प्रौद्योगिकी की जरूरत है, जो सीमित कृषि भूमि से बेहतर उत्पादन सुनिश्चित कर सके। B20 सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री तमांग ने B20 और G20 के प्रतिनिधियों के सामने ऐसे चार क्षेत्रों का जिक्र किया, जिनमें सिक्किम को अभी समर्थन की जरूरत है। सिक्किम को ऐसी हरित प्रौद्योगिकी की जरूरत है जो सीमित कृषि भूमि से बेहतर उत्पादन सुनिश्चित कर सके।
प्रशिक्षण के नए तरीके पर जोर
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने राज्य में किसानों की नई पीढ़ी के क्षमता के विकास की आवश्यकता के साथ-साथ उन्हें जैविक खेती पर प्रशिक्षण के नए तरीके प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया। सिक्किम के लिए बाजार संपर्क और पहुंच भी महत्वपूर्ण विषय है। उन्होंने B20 और G20 के प्रतिनिधियों से इन क्षेत्रों में निवेश करने और सिक्किम को ’हरित कृषि-पारिस्थितिक गंतव्य’ के रूप में स्थापित करने की अपील की।
पीएम मोदी का भी जताया आभार
सिक्किम के मुख्यमंत्री तमांग ने सिक्किम को G20 के तहत दो सम्मेलन आयोजित करने का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस सम्मेलन के जरिये पर्यटन, आतिथ्य, औषधि उद्योग और जैविक खेती में बहुपक्षीय व्यापार साझेदारी के अवसर को सिक्किम का प्रतिध्वनि बताया। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में आये प्रतिनिधियों को जानकारी दी कि सिक्किम ने सतत विकास लक्ष्य सूचकांक में देश में आठवां स्थान हासिल किया है, राज्य में महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता सुनिश्चित की गई है।
बिजनेस 20 क्या है ?
बिजनेस 20 का गठन 2010 में हुआ था। यह वैश्विक व्यापार समुदाय के साथ आधिकारिक G20 संवाद फोरम है। B20 का लक्ष्य आर्थिक वृद्धि एवं विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक रोटेटिंग प्रेसीडेंसी की प्राथमिकताओं पर ठोस कार्रवाई योग्य नीतिगत अनुशंसाएं प्रदान करना है। B20 ने कुल 100 बैठकें निर्धारित की हैं जिनमें से वैयक्तिक रूप से की गई बैठकों की संख्या 65 है जबकि हाइब्रिड बैठकों की संख्या 35 है। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) क्षेत्र के भीतर अप्रयुक्त क्षमता एवं अवसरों को प्रदर्शित करने के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र में चार B20 सम्मेलनों का आयोजन कर रहा है। इसमें से दो का आयोजन पहले ही इंफाल और आइजोल में किया जा चुका है और तीसरे आयोजन गंगटोक में हो रहा है और चौथे सम्मेलन कोहिमा में आयोजित किया जाना है।