ख़बरबिहारराज्य

आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने हेतु “आयुष्मान पखवाड़ा” का होगा आयोजन

पटना सिविल सर्जन डाॅo विभा सिंह की अध्यक्षता मे आज आयुष्मान भारत के पंजीकरण मे तेज़ी लाने के लिए बैठक की गई। जिसमें डीपीएम डॉ0 मनोज कुमार के साथ सीएससी के सभी जिला प्रबंधक एवं ज़िला समन्वयक ने भाग लिया।

डॉ0 विभा के द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि जिला के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगामी 15 दिनों तक आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा एवं सभी पंचायत की सभी जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता एवं आँगनवाडी सेविका एवं सहायिका जागरुकता एवं लाभुकों को सीएससी सेंटर पर पहुंचाने के लिए मदद करेंगी।

मीटिंग में जीविका की हेल्थ मैनेजर गुडिया कुमारी को निर्देश दिया गया कि वो आगामी दो दिनों मे सभी सीएलएफ के साथ बैठक करे और पखवाड़े के बारे मे दिशा निर्देश दे ताकि अधिक से अधिक लाभुकों का आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीकरण किया जाए। जिससे कि इस कार्ड से उन्हें 5 लाख तक के खर्च का लाभ मिल सके।

आयुष्मान भारत के पंजीकरण एवं जागरुकता के लिए पटना ज़िला मे आयुष्मान पखवाड़ा के तहत आगामी 16 फरवरी से 2 मार्च तक जिला के सभी सीएससी सेंटर के वीएलई से समन्वय स्थापित कर पटना ज़िला के 29.90 लाख के लक्ष्य को आगामी 2 सप्ताह मे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

बैठक में सीएससी जिला प्रबंधक गौरव गुंजन, जिला प्रबंधक तनवीर अहमद खान, जिला प्रबंधक अभिषेक सहाय, जिला समन्वयक अमित कुमार एवं जिला समन्वयक मुकेश जी उपस्थित थे।

ज़िला प्रबंधक गौरव गुंजन ने बताया कि कार्ड बनाने की आहर्ता केवल उन्हीं लोगों की है, जो 2011 की सामाजिक-आर्थिक जनगणना मे चिन्हित किए गए थे और जिनका राशन कार्ड मे नाम था, दूसरे वैसे लोग है जिनको इस संबंध में प्रधान मंत्री का पत्र आया था।

मीटिंग के उपरांत सीएससी के वरिष्ठ प्रबंधक मुदित मनी ने बताया कि ज़िला के प्रत्येक सीएससी सेंटर पर निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। उन्होंने सभी चिन्हित लाभुकों से अनुरोध किया है कि अपने पंचायत के सीएससी पर जाए और पखवाड़ा मे निःशुल्क कार्ड बनवाये, जैसा कि आप सभी जानते है कि आयुष्मान भारत के तहत चिन्हित परिवार के स्वस्थ पर 5 लाख तक का खर्च सरकार वहन करती है।