आयुष मोशन पिक्चर्स की नई भोजपुरी फ़िल्म”प्रोडक्शन न 1 “कि शूटिंग कम्पलीट
भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में निर्माण के समय से ही चर्चा में रहने वाली रहने वाली आयुष मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रह फ़िल्म भोजपुरी फ़िल्म “प्रोडक्शन न.1″की शूटिंग पिछले दिनों माँ जगत जननी की धरती सीतामढ़ी में फ़िल्म का एक्शन पार्ट को शूट कर कंप्लीट कर लिया गया है।
पावर स्टार संजीव मिश्रा,मणि भट्टाचार्य और आयुषी तिवारी अभिनीत फिल्म के निर्माता आयुष मोशन पिक्चर्स है।जबकि फ़िल्म के निर्देशक सतेंद्र तिवारी है ,उन्होंने फिल्म को लेकर बतया है कि इस फ़िल्म की शूटिंग फर्स्ट शेड्यूल में ही कम्प्लीट कर ली गई है।इसके लिए अपने इस फ़िल्म से जुड़े तमाम कलाकार व टेक्नीशियनो को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं।
सामाजिक प्रवेश के कहानी से सजी फ़िल्म की विषय बस्तु पूरी तरह नयापन है,दर्शको को कही से नही लगेगा कि यह फ़िल्म आम फिल्मो की तरह बनी है।इसके कॉन्सेप्ट ,कंटेंट ,संगीत इस फ़िल्म का प्लस पॉइंट है। सिनेमाप्रेमियों को यह फ़िल्म गुड फील का एहसास करवायेगी।
बरहाल फ़िल्म के लेखक कृष्णा झा हैं, संगीतकार संतोष कुमार (सोनू आनंद) गीतकार वीरेंद्र पाण्डेय,हेमराज डेंजर, डीओपी चन्द्रिका प्रसाद, एक्शन दिनेश यादव, कार्यकारी निर्माता शेखर यादव, प्रोडक्शन मैंनेजर सुभाष प्रजापति ,सह निर्देशक विकाश कुमार है।
फ़िल्म कर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे पावर स्टार संजीव मिश्रा, मणि भट्टाचार्य, आयुषी तिवारी, अनूप अरोड़ा, दिनेश सिंह बागड़ी, रत्नेश वर्णवाल,भूताली मैन व अन्य।