सम्पादकीयविविध

आयुर्वेदा ए०आर० एल० वैदिक आयुर अच्छे स्वास्थ्य के साथ साथ सुनहरे रोजगार का अवसर

पटना, 15 दिसंबर आज मानव जाति के समक्ष दो सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न “पहला स्वास्थ्य ” और “दुसरा रोजगार” |

विगत वर्षों में कोरोना जैसी महामारी ने ज़िन्दगी की गति जैसे अवरुद्ध कर लोगों के सोचने का नजरिया ही बदल कर रख दिया है। आये दिन नये नये वायरस वैरिएन्टस के कारण होने वाली त्रासदी ने लोगों को झकझोर दिया है ।

स्वच्छ हवा देखते ही देखते कैसे जहरीले हो गई पता ही नहीं चला ….स्वच्छंद विचरते लोग देखते ही देखते कब घरों और नकाबों के अन्दर बन्द हो गये पता ही नहीं चला।ऐसे में आयुर्वेदा ने निराश हताश लोगों की नस नस में जैसे जिन्दगी का संचार कर दिया। न केवल स्वास्थ्य बल्कि ए०आर० एल० वैदिक आयुर के हेल्थ सप्लीमेंट ने लोगों के समक्ष एक बेहद सुनहरे रोजगार का अवसर प्रदान कर कोरोना जैसी आपदा में भी हजारों हजार लोगों की मुस्कुराहट को बनाये रखा।

उक्त बातें बाकरगंज पटना, स्थित रिपब्लिक होटल , में आयोजित डिस्ट्रीब्युटर सम्मान समारोह में ए०आर० एल० Emperor’s Group के फाउंडर ” मि० उज्जवल कुमार ” ने बतायी। मौके पर दिल्ली से आये कंपनी के निदेशक महोदय मि० रवि जोशी एवं मि० दिनेश नेगी ने लोगों का मार्गदर्शन किया।वही Emperor’s Group की को-आर्डिनेटर माइक्रोबायोलोजिस्ट श्रीमती सविता कुमारी ने डिस्ट्रीब्युटर्स को प्रशिक्षित भी किया। कार्यक्रम को बेमिशाल अदांज में अपनी एंकरिंग से रोमांचक बनाया गया के डायमंड डिस्ट्रीब्युटर मि० सत्येन्द्र कुमार ने ‘इस कायकर्म में Emperor’s Group के खाश कोर मेम्बर्स मि० सत्येन्द्र कुमार , श्रीमती सविता कुमारी, मि० ओम प्रकाश, मि० अजीत कुमार , मि० मनीष कुमार , मि० जितेन्द्र कुमार, मि० अरविन्द कुमार,मि० अमरेश कुमार,मि० अमरेन्द्र कुमार, मि० रजत कुमार के नेतृत्व में राज्यों के कई जिलों से आए डिस्ट्रीब्युटर्स ने शिरकत कर क्रार्यकम को सफल बनाया।