अयोध्या- पढ़ें कब और कहाँ, कैसे-कैसे है पीएम का कार्यक्रम
सोनाली सिंह / भारत पोस्ट
अयोध्या में रामजन्मभूमि स्थल पर मंदिर निर्माण से पहले बुधवार को यहां भूमि पूजन का बड़ा कार्यक्रम हो रहा है, जहां मंदिर का शिलान्यास होना है. इसके लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आ रहे हैं. पीएम ही मंदिर के निर्माण के लिए नींव की ईंट रखेंगे. पीएम भूमि पूजन में मंदिर निर्माण के लिए 40 किलो की चांदी की ईंट आधारशिला के रूप में रखेंगे. पूजन के लिए धार्मिक अनुष्ठान सोमवार से ही शुरू किए जा चुके हैं.
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विस्तृत कार्यक्रम
पीएम मोदी अपने अयोध्या दौरे पर करीब 3 घंटे तक रहेंगे, जिसमें मंदिर दर्शन, पूजा अर्चना कार्यक्रम शामिल हैं. सुरक्षा का खास प्रबंध किया गया है, साथ ही कोरोना संकट के कारण गाइडलाइन्स का पालन किया जा रहा है.
सुबह करीब 9.35 बजे दिल्ली से प्रस्थान करके 10:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुचेंगे, 10:40 बजे हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे और 11:30 बजे अयोध्या के साकेत कॉलेज के हेलीपैड पर लैंड करेंगे. 12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहुंच कर रामलला विराजमान का दर्शन पूजन करेंगे, 12:30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ होगा और 12:40 बजे राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना करेंगे. 02:20 बजे लखनऊ के लिए उड़ेगा हेलिकॉप्टर फिर लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.