ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने रिकी पोंटिंग की अगुवाई वाली अपने देश की पुरुष टीम के 2003 में बनाए लगातार सर्वाधिक वनडे इंटरनेशनल मैच जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा दिया.
खास बातें
- लगातार 22 वनडे मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
- ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने अक्टूबर 2017 से कोई वनडे नहीं गंवाया
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर लगातार 22वां वनडे इंटरनेशनल मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया. ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने रिकी पोंटिंग की अगुवाई वाली अपने देश की पुरुष टीम के 2003 में बनाए लगातार सर्वाधिक वनडे इंटरनेशनल मैच जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा दिया.
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और फिर मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मेगान शट के चार विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 212 रनों पर समेट दिया. ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद एलिसा हीली (65), एलिस पैरी (नाबाद 56) और एश्ले गार्डनर (नाबाद 53) के अर्धशतकों की बदौलत 69 गेंद शेष रहते छह विकेट से जीत दर्ज की. मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन टीम ने इस तरह लगातार 22वीं जीत के साथ पोंटिंग की 2003 की टीम के लगातार 21 जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने अक्टूबर 2017 से कोई वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं गंवाया है।