ख़बरपटनाबिहारराज्य

बिहार दिवस के उपलक्ष्य में कालिदास रंगालय में आयोजित हुआ – विक्रांत चौहान फ़िल्म शोकेस

पटना, बिहार न्यू वेव सिनेमा के तहत बिहार दिवस के ख़ास मौके पर बिहार में तेज़ी से बढ़ते हुए सब्जेक्टिव, रीजनल और इंडिपेंडेंट सिनेमा को सेलेब्रेट करने के लिए, कालिदास रंगालय में फ़िल्म शोकेस का आयोजन किया गया। जिसमें विक्रांत चौहान द्वारा अभिनीत कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल्स में सम्मानित और प्रदर्शित अपेक्षा, मुंतशिर, कैपेचीनो और झुकी हुई पीठ दिखाई गई।

इस अवसर इन फिल्मों के निर्देशक शिवांशु सिंह, अरुण चित्रसेन व फ़िल्म विधा से जुड़े ऐजाज़ हुसैन, प्रणव कुमार, प्रकाश कुमार, अजीत कुमार, आर नरेंद्र अन्य के साथ-साथ दूसरे गणमान्य के रूप में वरिष्ठ पत्रकार प्रेम कुमार, दीदी जी फाउंडेशन और जी के सी की अध्यक्षा नम्रता आनंद मौजूद थे। प्रिया गुप्ता ने मंच संचालन किया।

इस मौक़े पे विक्रांत चौहान ने इंडिपेंडेंट और अच्छे विषय की फिल्मों को बढ़ावा देने और लोकल टैलेंट्स को सपोर्ट करने की अपील की।

इस मौक़े पर अभिनेत्री-नृत्यांगना निहारिका कृष्णा अखौरी और अर्पणा निशांत कुमार ने अतिथियों को सम्मानित किया।